पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का फ्लैग मार्च

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 30 सितम्बर। गत दिवस सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट जिसमें मुस्लिम संप्रदाय के नबी पर एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक कमेंट किया गया था। सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास करने वाले उक्त स्क्रीनशॉट का पुलिस द्वारा स्वयं तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर प्रमोद शाह द्वारा उक्त सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर पर सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा अपराध सख्या 523/25 धारा 196(1), 299,302 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को तत्काल पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया व आपत्तिजनक कमेंट को हटवाया गया।  उक्त आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में समुदाय विशेष के लोग पटेलनगर क्षेत्र में एकत्रित होकर मुख्य मार्ग को अवरूद्ध करते हुए हुडदंग व धार्मिक उन्माद फैलाने तथा धार्मिक टिप्पणियां करते हुए लोगों को उकसाने का प्रयास किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने व स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा भीड़ को  तितर भितर कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में उ0नि0 हर्ष अरोडा, चौकी प्रभारी आई0एस0बी0टी0 द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा अपराध सख्या- 524/25 धारा 121(2), 126(2) ,190, 191(2),196, 302 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत पटेलनगर क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील स्थानों पर में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान लोगो को शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालो के सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *