विविधता में भी एकता की भावना सर्वोपरि : आचार्य सौरभ सागर

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 06 अक्टूबर। सकल दिगम्बर जैन समाज देहरादून 31वां श्री पुष्प वर्षा योग समिति 2025 चातुर्मास के चौथे महीने में आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महामुनिराज क्लेमेंट टाउन में श्री पारसनाथ पद्मावती तीर्थ धाम मंदिर क्लेमेनटाउन से संदीप जैन, नमन जैन के यहां भक्तजनों ने बड़ी भक्ति के साथ प्रातः कालीन वंदना के पश्चात आगमन कराया। इस अवसर पर आचार्य सौरभ सागर ने अपने प्रेरक प्रवचन में कहा कि समाज की एकता हम सभी को एक मजबूत, शांतिपूर्ण और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए बांधती है, जहाँ विविधता में भी एकता की भावना सर्वोपरि है. एकता हमें विकास की ओर ले जाती है और एकता के अभाव में हम अपनी पहचान और प्रगति खो सकते हैं. समाज में एकता बनाए रखने के लिए आपसी प्रेम, सहयोग और सहनशीलता आवश्यक है, जो आज के समय में कमी होती जा रही है. जिसके कारण समाज खंड खंड (छोटे छोटे गुट) में परिवर्तित हो जाता है।

आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन ने बताया कि महाराज श्री की आज की आहार चर्या भी संदीप जैन नमन जैन के यहां संपन्न हुई। इसी क्रम में संध्याकालीन बेला में 3:00 बजे शंका समाधान 6:00 बजे गुरु भक्ति और 8:00 बजे वैयावृत्ति संपन्न हुई। कल महाराज जी का विहार आशीष जैन, हजारा मेटल चमन विहार में होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *