विद्यार्थियों ने मनाई हरित दीपावली
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर। सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार स्वच्छ और हरित दीपावली के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यार्थियों और अध्यापकों ने प्राचीन सनातन धर्म मंदिर सराय ख्वाजा में हरित और स्वच्छ दीपावली का संदेश देते हुए रंगोलियां सजाई। फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे वायु प्रदूषण का सामना कर रहे स्थानीय निवासियों और समस्त देशवासियों से स्वच्छ और हरित दीपावली मनाने की अपील करते हुए विद्यालय की हरित दीपावली अभियान के संयोजक विद्यालय के प्राचार्य एवं जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड प्रभारी रविंद्र कुमार मनचन्दा ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा स्वच्छ एवं हरित दीपोत्सव पर्व मनाने के लिए जन साधारण को जागरूक और सतर्क करने का प्रयास किया जा रहा है हम सभी का यह दायित्व और भी अधिक हो जाता है कि हम स्वच्छ दीपावली मनाते हुए अपने पर्यावरण की भी सुरक्षा करें। विद्यालय प्राचार्य मनचन्दा ने जे आर सी व एस जे ए बी सदस्यों की स्वच्छ दीपावली मनाने के आह्वान पर सभी विद्यार्थियों ने अपने कक्षा कक्षों को स्वच्छ दीपावली सब के लिए खुशहाली, ग्रीन दीपावली सब के लिए स्वास्थ्य वाली आदि के थीम पर डेकोरेट किया। सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सुंदर सजावट से और बोर्ड डेकोरेशन द्वारा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने और लोकल फॉर वोकल का भी संदेश दिया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापिका गीता और प्राध्यापिका सरिता ने सभी कक्षाओं का अवलोकन करने के पश्चात सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित प्राचीन सनातन धर्म मंदिर में भी मंदिर प्रधान और मंदिर प्रबंधन के आग्रह पर रंगोली सजाई। श्री सनातन धर्म प्राचीन बड़ा मंदिर आर्य नगर सराय के प्रांगण में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली बनाई गईं। समस्त ग्राम वासियों ने सराहा तथा धन्यवाद दिया। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि हम सभी ग्रामवासी प्रधानाचार्य जी श्री मान मनचंदा जी व स्टाफ के विशेष सहयोग के लिए आभारी हैं। इस अवसर पर गोपाल दत्त शर्मा आयोजक, श्री नरेश यादव, श्री दिनेश शर्मा, श्रीमति कृष्णा देवी, श्री मति उर्मिला देवी एवं श्री मति प्रतिभा यादव पूर्व पार्षद एवं ग्रामवासियों की गरिममयी उपस्थिति रही।
