हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम आयोजित
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 29 अक्टूबर। उत्तराखंड की पावन धरा पर देहरादून में 23 साल बाद उत्तराखंड के राज्य के राजकीय अतिथि संस्कार प्रणेता पुष्प गिरी तीर्थ108 परम पूज्य आचार्य श्री सौरभ सागर महामुनिराज के पावन सानिध्य में 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1008 श्रीमज्जिनेंद्र आदिनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव जिसके अंतर्गत आज पूज्य श्री गुरुदेव का मंगल प्रवेश राजेंद्र नगर प्रवास से श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन गांधी रोड पर हुआ। कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दोपहर हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बाहर से आए हुए और स्थानीय सभी श्रद्धालुओं ने बड़े आनंद के साथ भाग लेकर सह- परिवार सम्मिलित होकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सफल बनाया। साथ ही इंद्र इंद्राणियों का तिलक समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी ने मेहंदी और हल्दी लगवाई। इस मोके पर मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन ने कहा कि आज से लगातार 3 तारीख तक यह महोत्सव जारी रहेगा, जिसमें सभी धर्म बंधु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
