स्कूलों में चलाया जागरुकता कार्यक्रम
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
अल्मोड़ा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोतवाली अल्मोड़ा ने स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया और सुरक्षा की जानकारी प्रदान की। आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज अल्मोड़ा में अध्यापिकाओं को व चौकी प्रभारी धारानौला आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा चौरा हाई स्कूल विश्वनाथ अल्मोड़ा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को साइबर ठगी जैसे- डिजिटल अरेस्ट, क्यूआर कोड स्कैम, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, अन्जान लिंक, फिसिंग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर बचाव के उपाय व हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही नशे के दुष्प्रभाव, बाल विवाह, महिला एवं बाल अपराध, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप, नवीन कानून, यातायात के नियम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर- 1930, चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर- 1098 एवं आपदा हेल्पलाइन नंबर-1070 के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
