हो रहा राज्य का सर्वागीण विकास : डा. नरेश बंसल

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 08 नवम्बर। डा. नरेश बंसल ने उत्तराखण्ड की 25 वर्षों की “गौरवशाली यात्रा” का उल्लेख करते हुए सभी अमर शहीदों,आंदोलनकारियों और जन नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि रजत जयंती के कार्यक्रम मे देश के प्रधानसेवक नरेन्द्र भाई मोदी उत्तराखंड के जनमानस के बीच होंगे। रजत जयंती कार्यक्रमो की शुरुआत मे महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का पहले ही उत्तराखंड आगमन हो चुका है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने राज्य दिया था और प्रधानमंत्री मोदी जी इसे संवारने का काम निरंतर कर रहे है।उनका उत्तराखंड से स्नेह जगजाहिर है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे डबल इंजन की सरकार विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ से जहां आमजन का जीवन सरल हो रहा है वही इन योजनाओ का लाभ सीधा हर पात्र व्यक्ति तक पहुँच रहा है।बंसल ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, कृषि, बागवानी, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अनेक क्षेत्रों में लाखों-करोड़ों रुपए की योजनाएं सफलतापूर्वक धरातल पर उतारी गई हैं। डा. नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और उत्तराखंड आज देश के अग्रणी राज्य के रूप मे स्थान बना रहा है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व मे राज्य सरकार के निर्णय देश मे नजीर साबित हो रहे है। डा. बंसल ने कहा कि  रेलवे के अभूतपूर्व विकास, जमरानी बांध, एम्स जैसे संस्थानों की स्थापना और जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री द्वारा आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा ने देश भर के पर्यटकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित किया है, जिससे राज्य डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अग्रणी स्थान बन गया है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में शिक्षा,खेल, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, उद्योग और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।आज उत्तराखण्ड चार धाम यात्रा से आगे बढ़कर वैश्विक वेलनेस, वेडिंग, शूटिंग, योग और आयुर्वेद डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। डा. बंसल ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में राज्य ने अनेकों चुनौतियों और प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए देश के अग्रणी और सशक्त राज्य के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। डा. नरेश बंसल ने सभी नागरिकों से राज्य के विकास में अपनी सहभागिता निभाकर उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने में योगदान देने की अपील की है। उन्होने ‘स्वदेशी’ के मंत्र को दोहराते हुए कहा कि जैसे स्वदेशी से देश की आजादी को बल मिला, वैसे ही देश की आर्थिक समृद्धि भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे केवल ‘मेड इन इंडिया’ वस्तुएँ खरीदें, जिनमें भारतीयो का श्रम निहित हो। यही ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड’ का सबसे बड़ा मंत्र है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *