जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन में जिला प्रशासन के सहयोग से सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने रोजगार मेले का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर सीडीओ गिरीश गुणवंत व प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मेले में 16 कंपनियों व अनेक विभागों ने भाग लिया। 343 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 67 का चयन हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए रजत जयंती पर रोजगार सृजन व पलायन रोकथाम के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार और उद्यमिता ही विकास का आधार हैं। कार्यक्रम में लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए तथा विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी। सीडीओ ने कहा कि युवाओं को सरकारी योजनाओं व निजी रोजगार से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में उत्तम कुमार, सोमनाथ गर्ग, डॉ. ऋचा जैन सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्रसंघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
