केदार फायरिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का शुभारम्भ
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखण्ड पुलिस की 21 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय राईफल, रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का श्रीनगर स्थित एस.एस.बी की केदार फायरिंग रेंज में आयोजन किया गया। आज जनपद पौड़ी के श्रीनगर में एस.एस.बी के केदार फायरिंग रेंज में 21 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय, वाहिनी राईफल, रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की गयी। सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा समस्त जनपद, वाहनियों के टीम मैनेजरों का परिचय प्राप्त किया गया। उसके पश्चात खेल प्रतिभागियों द्वारा मंच पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार को सलामी देकर सभी प्रतिभागियों द्वारा खेल की भावना से प्रतिभाग करने की शपथ ली गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा अपने स्वागत संबोधन में कहा कि पुलिस कर्मियों को शस्त्र संचालन में कुशल होना चाहिए, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इसके लिये उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा जारी खेलों का वार्षिक कैलेण्डर समय सारणी के अनुसार जनपद एवं वाहिनियाँ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता हैं। इसी क्रम में 21 वी अंतर्जनपदीय, वाहिनी राईफल, रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 03 दिवस तक चलेगी। एसएसपी द्वारा सभी खिलाड़ियों को आगामी तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन, उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं निपुणता का परिचय देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों सहित विभिन्न जनपदों एवं वाहिनियों से आये हुए अधिकारियों और पुलिस बल का हार्दिक स्वागत किया। इस वर्ष प्रतियोगिता में जनपद पुलिस की 10 टीमें, पीएसी, वाहिनियों की 03 टीमें, आईआरबी की 02 टीमें सहित कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग 150 से अधिक प्रतिभागी अपनी दक्षता, लक्ष्यभेदन क्षमता एवं श्रेष्ठतम प्रदर्शन का परिचय देंगे।
