अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने दिया आंदोलन को समर्थन
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने उपनल कर्मियों व अधिवक्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया। संगठन की जिला प्रभारी इन्दु नौडियाल, अध्यक्ष माला गुरुंग उपाध्यक्ष नूरेसा अंसारी व महामंत्री सीमा लिंगवाल ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उपनल कर्मी लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। आंदोलन के दौरान तीन उपनल कर्मियों की शहादत भी हो गई है बावजूद इसके उनका धरना बादस्तूर जारी है। लेकिन सरकार उनकी घोर उपेक्षा कर रही है जिसके चलते उपनल कर्मियों के समक्ष अपने परिवार के पालन पोषण का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार धामी सरकार की हठधर्मिता के चलते अधिवक्ताओं को भी मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा है। जूनियर अधिवक्ताओं के सामने और भी दिक्कतें हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उपनल कर्मियों व अधिवक्ताओं के आंदोलन को प्राथमिकता से लेते हुए उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करे।अन्यथा लम्बे समय तक चलने पर इन आंदोलनों के दुष्परिणामों के लिये उत्तराखण्ड सरकार पूर्णतः जिम्मेदार होगी।
