मेयर ने किया निर्माणाधीन फूड प्लाज़ा का निरीक्षण
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज मेयर सौरभ थपलियाल ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन फूड प्लाज़ा का निरीक्षण किया। देहरादून के पहले फूड प्लाज़ा को उच्च गुणवत्ता और बेहतर शहरी सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मेयर सौरभ थपलियाल ने ड्रेनेज सिस्टम पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल निकासी की व्यवस्था मजबूत और मानक के अनुसार हो। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा की इंदौर की तर्ज पर देहरादून शहर को भी एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और आकर्षक फूड डेस्टिनेशन देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। जल्द ही यह फूड प्लाज़ा देहरादूनवासियों व पर्यटकों के लिए समर्पित होगा, जहां सबको गुणवत्ता युक्त स्वाद का आनंद मिलेगा।
