दिवाकर भट्ट के निधन से उत्तराखंड की क्षेत्रीय राजनीति को बड़ी छती : सूर्यकांत धस्माना
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 25 नवंबर। उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापकों में से एक श्री दिवाकर भट्ट के निधन से उत्तराखंड की क्षेत्रीय राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आज उनके निधन के बाद जारी शोक संदेश में यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिवंगत दिवाकर भट्ट जी के साथ वर्ष २००५ से ३००७ तक संयुक्त मोर्चा बना कर काम करने का अवसर मिला था जब उनके नेतृत्व वाले यूकेडी एनसीपी व वाम पंथी दलों का मोर्चा बनाया गया था जिसमें श्री भट्ट संयोजक थे व वे (श्री धस्माना) अध्यक्ष। उन्होंने कहा कि दिवंगत भट्ट हमेशा पहाड़ के मूल सवालों के प्रति जागरूक व संवेदनशील रहते थे व उनकी पूरी राजनीति की धुरी भी पहाड़ों सरोकार थे।
