विजय दिवस पर 1971 युद्ध के वीरों को नमन, शहीद सैनिकों के परिजन सम्मानित
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर। 1971 के भारत–पाक युद्ध में राष्ट्र की रक्षा हेतु अदम्य साहस, शौर्य एवं सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की स्मृति में मंगलवार को विजय दिवस गरिमामय समारोह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक में किया गया। समारोह में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने शहीद सैनिक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी गई तथा शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम के दौरान शहीद सैनिकों के परिजनों-पानुली देवी (पत्नी स्व. खड़क सिंह), नंदी देवी (पत्नी स्व. नारायण सिंह), पदमा देवी (पत्नी स्व. मोहन राम) एवं कलावती देवी (पत्नी स्व. भैरव दत्त)-को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया।
