skmnewsservice

उत्तराखंड क्रांति दल का दून मे धरना

उत्तराखंड क्रांति दल का दून मे धरना

उत्तराखंड क्रांति दल ने की लोकायुक्त लागू करने की मांग

संदीप गोयल /एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 27 मई। राज्य मे व्याप्त भ्रष्टाचार, भर्ती घोटाले, बेरोजगारी की विकट समस्या को उठाते हुये लोकायुक्त लागू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने गाँधी पार्क मे एक दिवसीय धरना दिया। धरने के उपरांत उक्रांद कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेक्षित किया।

आज प्रातः11.30  बजे उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े कार्यकर्ता पूर्व  केंद्रीय  महामंत्री सुनील ध्यानी के नेतृत्व मे गाँधी पार्क के समक्ष एकत्र हुये, जहां उन्होंने राज्य सरकार के विरुद्ध नारे बाजी करते हुये प्रदर्शन किया और धरना दिया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये सुनील ध्यानी ने कहा की उत्तराखंड राज्य जो देवभूमि हैं के बने 22 वर्षों मे राज्य मे व्याप्त भ्रष्टाचार, लगातार भर्ती घोटाले, बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए अभी तक की सरकारें असफल रही, बेहताशा बढ़ती महगाई ने आम आदमी की कमर तोड दी। राज्य के बने 22 वर्षों मे उत्तराखंड मे अपसंस्कृति के कारण सब कुछ बेलगाम हैं।उत्तराखंड क्रांति दल राज्य का एक जिम्मेदार और राज्य के हित मे  खड़ा हैं जो राज्य को  ऐसे अपसंस्कृति से बचाने के लिए लोकतान्त्रिक तरीके से समय समय पर सरकारों को चेताती रही हैं। उन्होंने कहा की भाजपानित पूर्ववर्ती सरकार का भ्रष्टाचार रोकने के लिए 100 दिन मे लोकायुक्त लाने की बात शिगुफा निकला, जबकि राज्य मे लगातार सरकारी विभागों मे भर्ती घोटाला, भ्रष्टाचार जारी हैं। इसलिए दल मांग करता हैं कि लोकायुक्त अविलम्ब नियुक्त किया जाय। उत्तराखंड सहाकारी बैंकों मे विगत वर्षों से हुए भर्ती घोटालों के लिए सरकार विभागीय जाँच की जगह एसआईटी के द्वारा जाँच करवाई जाये। उन्होंने कहा की उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता हैं लेकिन ऊर्जा विभाग मे हो रहे घोटालों पर सरकार चुप बैठी हैं। ऊर्जा के विभाग यूपीसीएल और पिटकुल मे सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हैं।

धरने के उपरांत उक्रांद कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेक्षित किया। जिसमे मांग की गई की महामहिम राज्य सरकार को सख्त निर्देश देते हुए व्याप्त भ्रष्टाचार, भर्ती घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाय। धरने पर बैठने वालों मे मुख्य रूप से डॉ शक्ति शैल कपरुवाण, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, विजय बौडाई, अशोक नेगी, प्रमिला रावत, मुकेश पाठक, गणेश काला, संजय डोभाल,बिजेंद्र रावत , टीकम राठौर, शंखधर, दीपक रावत, किरन रावत, योगी पंवार, सुलोचना ईष्टवाल शशि बाला, लक्ष्मी देवी, सविता देवी, सरोज रावत मेहर,बीना नेगी, तारा देवी, जितेंद्र कुमार, निशिध मनराल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *