राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने की महापौर से मुलाकात
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 03 जनवरी। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, उत्तराखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) भगवत प्रसाद मकवाना ने आज नगर निगम में महापौर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भगवत प्रसाद मकवाना ने नगर की विभिन्न व्यवस्थाओं और समाज के विभिन्न वर्गों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। साथ ही, सफाई कर्मचारियों के हितों और उनकी कार्यदशाओं में सुधार लाने हेतु सकारात्मक संवाद हुआ। इस अवसर पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, उत्तराखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा की जनहित के कार्यों के लिए हम निरंतर संकल्पित हैं।
