अंकिता भंडारी हत्या कांड के संबंध में पुलिस को काफी जानकारी दी : उर्मिला सनावर
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। अभिनेत्री उर्मिला सनावर का कहना हैं की उत्तराखंड पुलिस का व्यवहार उनके लिए बहुत सहयोग पूर्ण रहा और उन्होंने एसआईटी जांच में पुलिस का पूरा सहयोग किया। ये जांच कई घंटे चली और अभी बाकी है, बाकी की एसआईटी जांच हरिद्वार में होगी। उनका कहना हैं की वह पुलिस को काफी जानकारी दे चुकी जो भी अंकिता भंडारी हत्या कांड से जानती थी। उन्हे पूर्ण विश्वास है अंकिता को पूरा न्याय मिलेगा। अंकिता भंडारी पर कोई भी दल राजनीति न करे। अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कहा की आज उनकी तबियत बहुत खराब है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर से बुधवार को पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। उर्मिला से इन ऑडियो-वीडियो के स्रोत और उसके पीछे की कहानी के संबंध में कई सवाल किए गए। उर्मिला अब बृहस्पतिवार को हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं। इस पूछताछ में दोनों प्राथमिकियों (नेहरू कॉलोनी और डालनवाला में दर्ज) के विवेचना अधिकारी शामिल रहे।
