150 सवाल, कई घंटों चली जांच : उर्मिला सनावर
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
हरिद्वार/देहरादून, 08 जनवरी। अभिनेत्री उर्मिला सनावर का कहना हैं की वह आज हरिद्वार रानीपुर में एसआईटी जांच के सामने उपस्थित हुई, यह जांच कई घंटों चली। इसमें लगभग 150 सवाल थे और सभी ऑफिसर्स ने पूरी 48 मिनट की रिकॉर्डिंग सुनी। अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कहा की जिस तरह से आज की जांच एसआईटी ने की है, उन्हे विश्वास होता है की अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य वीआईपी अपराधी सलाखों के पीछे होगा। एसआईटी ने बहुत बारीकी से जांच की है।
