अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 08 जनवरी। आज महानगर कांग्रस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में सहस्रधारा क्रासिंग रायपुर में सेवादल महानगर अध्यक्ष सावित्री थापा के द्वारा अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जसविंदर गोगी ने कहा कि १९ वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और उसके सहयोगियों को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। इसके बावजूद, राज्य में सीबीआई जांच की मांग थमी नहीं है, बल्कि हालिया ‘वीआईपी’ खुलासों के बाद यह और उग्र हो गई है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में बयान दिया है कि वे अंकिता के माता-पिता से मुलाकात करेंगे और उनकी इच्छा के अनुसार ही आगे का कानूनी कदम उठाएंगे। आज अंकिता भंडारी के माता-पिता ने धामी जी को पत्र भी दिया मुलाकात के वक्त और उच्चतम न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग भी रखी है। तब भी धामी जी खामोश हैं। ये लड़ाई न्याय मिलने तक जारी रहेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से सावित्री थापा, प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष तुषार सिंह, मंजू , गुड्डी, साहिल, सौरभ थापा, विजय रतूड़ी आदि मौजूद थे।
