एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून 13 जनवरी। लोक भवन में लोहड़ी का पर्व पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से अग्नि प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पश्चात  लोकनृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत, उल्लासपूर्ण एवं रंगारंग बना दिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि लोहड़ी फसल कटाई, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और नवआरंभ का प्रतीक पर्व है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और एकजुटता का संदेश देता है। कार्यक्रम में सचिव रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल किशोर शुक्ल सहित लोक भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *