skmnewsservice

पीड़ित व्यक्ति के प्रार्थना पत्र पर की जाए तत्काल कार्रवाई : पुलिस उपमहानिरीक्षक

पीड़ित व्यक्ति के प्रार्थना पत्र पर की जाए तत्काल कार्रवाई : पुलिस उपमहानिरीक्षक

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। आज पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्रवाई की जाए तथा जिन मामलों में अभियोग पंजीकृत किया जाना आवश्यक हो, उनमें तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए, परंतु ऐसे अभियोगों में जिनमे अभियुक्त की गिरफ्तारी आवश्यक है, उसमें जरूरी साक्ष्य संकलन के उपरांत ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाए। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के अनुरूप ही लाउडस्पीकर तथा डीजे के इस्तेमाल को नियंत्रित करने तथा निर्धारित समयावधि के उपरांत सार्वजनिक स्थानों पर डीजे अथवा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ना होने देने के निर्देश दिए गये। राजद्रोह के मामलों में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की जांच के उपरांत ही आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने तथा ऐसे मामलों में उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई गाइडलाइंस के अनुरूप ही आवश्यक कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गये। बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अभियान में और अधिक तेजी लाने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, विकासनगर तथा थानाध्यक्ष रायवाला को निर्देशित किया गया कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी यात्री को चार धाम यात्रा मार्ग पर न जाने दिया जाए , उन्हें वापस उनके गंतव्य को लौटा दिया जाए।  इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति फर्जी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से चार धाम यात्रा करने का प्रयास करे तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत किया जाए। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को 01 साल से अधिक अवधि से लंबित विवेचनाओ के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए, साथ ही पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को अपने निकट पर्यवेक्षण में उक्त विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। विगत दिनों थाना डोईवाला पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 17 दो पहिया वाहन बरामद किए जाने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस/ प्रभारी निरीक्षक डोईवाला की सराहना की। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय / वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। वर्तमान में मालो के निस्तारण हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबित मालो व लावारिस वाहनों के निस्तारण में तेजी लाने तथा अभियान के दौरान अधिक से अधिक मालो व लावारिस वाहनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। विभागीय जांचों की समीक्षा के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह निर्धारित समय अवधि में प्रारंभिक जांचों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस कांस्टेबल नागरिक पुलिस दिनेश महर थाना रायवाला, पुलिस कांस्टेबल नागरिक पुलिस मनोज कुमार एसओजी देहात कर्मचारी को माह अप्रैल में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिये “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” के पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र में बोलेरो वाहन में एक महिला के बैग से जेवर चोरी किए जाने की घटना के अनावरण में अत्यंत सूझबूझ व कड़ी मेहनत से कार्य किया गया, जिससे पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में चोरी किए गए आभूषण व नकदी बरामद की गई।

पुलिस कांस्टेबल नागरिक पुलिस सौरभ वालिया थाना रायपुर, पुलिस कांस्टेबल नागरिक पुलिस दीप प्रकाश थाना रायपुर पुलिस कर्मियों द्वारा दिनांक 24 मार्च को रायपुर थाना क्षेत्र में सुनार की दुकान में हुई चोरी की घटना के अनावरण हेतु अत्यंत सूझ-बूझ एंव कडी मेहनत से कार्य किया गया। जिससे घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों (03 पुरुष व 01 महिला) को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात/नगर/ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *