कोरोनेशन चिकित्सालय में तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। विश्व तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू के सेवन से होने वाले रोगों के प्रति जनता को जागरूक करने हेतु एवम तंबाकू निषेध दिवस पर आज प. दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन चिकित्सालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राजपुर विधायक खजान दास के प्रतिनिधि के रूप में हरीश नारंग ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती शिखा जंगपांगी, डॉ पीयूष त्रिपाठी, डॉ निशा सिंगला, डॉ नुसरत जहां, डॉ प्रमोद पंवार, डॉ जेपी नौटियाल, डॉ डीपी जोशी, भरत नेगी द्वारा तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में उपस्थित जनता को जानकारियां दी। मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश नारंग के द्वारा बताया गया कि डब्लूएचओ द्वारा 1987 में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाना शुरू किया गया, क्योंकि तम्बाकू से होने वाले मुंह व गले के कैंसर तथा फेफड़ों की बीमारियों से लगभग 70 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके है। जिसमे से धूम्रपान करने और गुटखा खाने वाले लोगों के साथ-साथ उनसे संपर्क में रहने वाले लगभग 8 लाख 90 हजार लोग भी काल के ग्रास में समा चुके हैं। इसलिए हमें लोगों को जागरूक करने का कार्य निरन्तर करते रहना हैं, जिससे लोगों में तम्बाकू के सेवन के प्रति विरक्ति पैदा हो।