skmnewsservice

15 दिन के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश

15 दिन के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने आज अपने कैंप कार्यालय में गोल्डन फाॅरेस्ट के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए, संबंधित अधिकारियों को उच्च न्यायालय से प्राप्त मामलों को 15 दिन के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने उच्च न्यायालय से प्राप्त मामलों पर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी नेे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि उच्च न्यायालय से प्राप्त प्रकरणों के कार्यवाही हेतु एक ही पटल नियत कर, संबंधित अधिकारी/तहसीलों से समय अन्तर्गत रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने उच्च न्यायालय में चल रहे प्रकरण/मामलों की क्रमवार चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि गोल्डन फारेस्ट के प्रकरण उच्च न्यायालय में गतिमान है संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए यह ध्यान रखें कि भूमि प्रकरण पर न्यायालय के आदेशों का उल्लघन न हो। बैठक में समिति के सदस्य पी एल अहूजा, बीएम बेदी, प्रशांत चैहान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के. के. मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, मसूरी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, विकासनगर विनोद कुमार, शासकीय अधिवक्ता राजीव आचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *