संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशा पर आज थाना कोतवाली कैंट पुलिस ने चौकी प्रभारी सर्किट हाउस के साथ महिंद्रा ग्राउंड पर आर्मी, अन्य फोर्स आदि की तैयारी कर रहे युवाओं को भारत सरकार द्वारा जारी ‘अग्निपथ योजना’ के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित हो रही अधूरी जानकारी एवम अफवाहों से सावधान रहने के लिये जागरूक किया तथा सूचित किया गया कि अधूरी जानकारी एवम अफवाहो में आकर कोई ऐसा अनुचित, असंवैधानिक कार्य ना करें जिससे कि उनके भविष्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश पुलिस के द्वारा आर्मी/पैरामिलेट्री फोर्स आदि की तैयारी कर रहे छात्रों को जागरूक किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशा पर आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए प्रभारी निरीक्षक,विशेष शाखा ऋषिकेश, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, चौकी प्रभारी एम्स के साथ डिग्री कॉलेज ऋषिकेश ग्राउंड, एनसीसी ग्राउंड डिग्री कॉलेज ऋषिकेश, आईडीपीएल ग्राउंड आदि जगहों पर आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स आदि की तैयारी कर रहे युवाओं को भारत सरकार द्वारा जारी ‘अग्निपथ योजना’ के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित हो रही अधूरी जानकारी एवम अफवाहों से सावधान रहने हेतु जागरूक किया गया।