योग विश्व को भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार : गणेश जोशी

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 20 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर सूबे के सैनिक कल्याण, कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि योग सम्पूर्ण विश्व को भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह शरीर और दिमाग की एकता और संतुलन का प्रतीक है। योग मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य की साधना है। मैं कल योग दिवस के अवसर पर मैं स्मार्ट विलेज के तौर पर देश के यश्वस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित क्यारकुली गांव के निवासियों के साथ योगाभ्यास करूंगा। आपसे भी अपील करता हूं कि आप सभी अपने जीवन में योग को अपना कर स्वयं को शारीरिक एवं मानसिक संतुलन और स्वास्थ्य का उपहार दें।