skmnewsservice

एनआईटी तीन फरीदाबाद विद्यालय में 50 पौधे रोपे

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

फरीदाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पौधागिरि एवम जल शक्ति अभियान 2 की निरंतरता में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स, ईको क्लब और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा फलों और औषधियों के पचास से अधिक पौधे रोपे गए। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त जितेन्द्र यादव एवम शिक्षा विभाग द्वारा मानसून में पौधरोपण का निर्देश दिया गया था उसी निर्देशानुसार विद्यालय परिवार द्वारा पौधरोपण किया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि ये सभी पौधे वन विभाग फरीदाबाद की नर्सरी से मंगवाए गए। इन में अधिकतर जामुन, अमरूद, हारसिंगार आदि के पौधे थे। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और अत्याधिक कार्बन उत्सर्जन के कारण बार बार पौधरोपण करना तथा पौधों का वृक्ष बनने तक उन की सुरक्षा करना नितांत आवश्यक हो गया है। पौधरोपण कर तथा घने वृक्ष लगा कर हम विषम जलवायु परिवर्तन की गति को कम कर सकते हैं। अधिक मात्रा में वृक्ष उगाना प्राकृतिक आपदाओं को भी कम करने में सहायक होगा। हम सभी को सामूहिक प्रयासों से पौधागीरी अभियान और जल शक्ति अभियान 2 से जुड़ना होगा तथा सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करना होगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण से सभी छात्र, छात्राएं, अध्यापक और विद्यालय का समस्त स्टाफ जुड़ेगा तो पौधरोपण एवम वर्षा जल संचयन के लक्ष्य प्राप्ति में किसी भी प्रकार की बाधा आ ही नहीं सकती। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यालय परिसर में पचास से भी अधिक पौधे रोपने के लिए अपने सभी अध्यापकों और छात्राओं का विशेष आभार व्यक्त किया उन्होंने सभी छात्राओं से इन्हें समय पर पानी देने तथा सभी स्टाफ सदस्यों से इन लगाए गए पौधों का ध्यान रखने का अनुरोध किया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *