संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 27 जुलाई। आज शिवसेना देहरादून द्वारा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे का 63 व जन्मदिन धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर ज़रूरतमंद लोगों को आटा वितरित किया गया एंव बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। सभी से इस अवसर पर शिव सेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे की लम्बी उमर की कामना की।
इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार, पंकज तायल, अरविंद शर्मा, मनोज सरीन, शिवम् गोयल, विजय गुलाटी, रोहित बेदी, विकास सिंह, कविता आहूजा, निधि गुप्ता आदि शिव सैनिक उपस्तिथ रहे।