संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 29 अगस्त। श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार का आयोजन श्री गुरूद्वारा साहिब डाकरा में किया गया। इसके साथ ही श्री गुरुद्वारा साहिब डाकरा बाजार की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो गए है। श्री गुरू ग्रन्थ साहिब के अखण्ड पाठ का भोग विधिवत रूप से संपन हुआ। हजूरी रागी गुरूद्वारा डाकरा भाई जसबीर सिंह द्वारा कीर्तन एवं अरदास की गई। संगतों ने गुरू महाराज का आशीर्वाद लिया व प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भारी संख्या मे संगतों ने लंगर छका। शब्द कीर्तन व अरदास के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम मे गुरूद्वारा साहिब डाकरा के प्रधान दलीप सिह, महासचिव गुरमीत सिह कैथ, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र पाल सिह, इंदरजीत सिंह, अमरजीत हरमिंदर सिंह मक्कड़, गुरदीप सिंह, अंगददीप सिंह, रंजीत कौर, अमरजीत कौर, जसविंदर कौर, कमलजीत, स्वर्ण कौर, सरबजीत कौर, त्रिलोचन कौर, पवन कौर, ज्ञान कौर, मनमीत, हरप्रीत, पवन कौर, राजेंद्र कौर सोंधी, हरदीप सिंह, सुरजीत सिंह, दलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, तेजवर सिह, सहित कई श्रद्धालू मौजूद थे।