skmnewsservice

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन और व्याकरण क्विज प्रतियोगिता आयोजित

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

फरीदाबाद। शिक्षा विभाग एवम राज्य शैक्षिक एवम अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रास, गाइडस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा संयुक्त रूप से प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में मातृभाषा हिन्दी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए हिन्दी पखवाड़े के उपलक्ष्य में निबंध लेखन और व्याकरण क्विज प्रतियोगिता का आयोजित किया। जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि उल्लेखनीय है एक सितंबर से शुरू हुए इस पखवाड़े में अभी तक कविता पाठ, नारा लेखन, अंताक्षरी, चित्र व घटना वर्णन, चित्र देखकर कहानी लिखना, व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न किया जा चुका है और स्वरचित कविता लेखन तथा अन्य प्रतियोगितायों का आयोजन भी किया जाएगा। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों को आज बताया कि इस आयोजन में समस्त हिन्दी विभाग और प्रतिभागी बच्चे प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानाचार्य मनचन्दा ने बताया कि भारत सरकार के सभी कार्यालयों, उपक्रमों, उद्यमों, संस्थाओं में हिंदी पखवाड़ा हर वर्ष 1 सितंबर से 14 सितंबर तक मनाया जाता है। 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री जी का संदेश 14 सितंबर को प्रकाशित किया जाता है। केद्रीय हिंदी समिति के अध्यक्ष के नाते भारत के प्रधान मंत्री जी तथा महामहिम राष्ट्रपति जी का संदेश भी जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज हिन्दी ग्लोबल अर्थात वैश्विक भाषा बन चुकी है हिन्दी भाषा प्रेम और सद्भाव की प्रतीक है हिन्दी भाषा में अन्य भाषाओं के शब्दों को समाहित कर लेने की अद्भुत क्षमता है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि अभिव्यक्ति का साधन और माध्यम ही भाषा है और विषय चाहे जो भी पढ़ना हो हम भारतवासियों को मातृभाषा हिन्दी में ही अभिव्यक्ति सरल और सुगम लगी है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने निबंध लिखो प्रतियोगिता में मानसी चौधरी, सपना और करिश्मा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय घोषित किया। छात्रा जूही गौर, संजना और अंजलि कुमारी को व्याकरण आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्राप्त करने पर सम्मानित किया। प्राचार्य मनचंदा ने सुंदर आयोजन और सहयोग करने पर अध्यापिका चंदन बिंदु, प्रज्ञा मित्तल, कविता, गायत्री सहित सभी अध्यापकों की सुंदर आयोजन के लिए प्रशंसा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *