एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
फरीदाबाद। सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व में अग्रणी नेतृत्व के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच और सदैव देश के लिए बेहतर करने का विजन हमें प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित कर रहा है। नूतन प्रौद्योगिकी और डिजिटल क्रांति के बल पर अब हम पश्चिमी देशों के प्रतिस्पर्धी के रूप में द्रुत गति से अग्रसर हैं। कोरोंना काल के पश्चात देश अच्छी अर्थव्यवस्था के साथ प्रत्येक मोर्चे पर देशवासियों के समर्पण और सहयोग से उन्नति के पथ पर नवीन भारत, समृद्ध एवं स्वच्छ और साक्षर भारत के निर्माण में प्रयासरत है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ जीवन के कामना करते हुए सभी अध्यापकों और बच्चों ने परमपिता परमेश्वर से उन के चिरायु होने की प्रार्थना की। प्राचार्य के निर्देशानुसार अध्यापक राजेश भाटी ने छात्र छात्राओं की पेटिंग प्रतियोगिता का संयोजन किया। विद्यालय की जे आर सी एवम ब्रिगेड सदस्य छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र, स्कैच और पेटिंग बना कर उनके दीर्घायु रहने की प्रार्थना की। विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक पेटिंग बनाई तथा अध्यापकों राजीव लाल, किरण बाला, मुकेश सोरोत राजेश, पूनम रोहिल्ला, सुनील तथा अन्य अध्यापकों ने सभी बच्चों का स्वागत और अभिनंदन किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।