राणा ने विद्यालयों में बॉटी अध्ययन सामग्री

पौड़ी गढ़वाल। आज अध्ययन सामग्री वितरण के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी के सहयोग से विकासखण्ड के सीआरसी काण्डाखाल के 16 विद्यालयों में सभी 521 छात्र छात्राओं एवं सीआरसी सुराड़ी(चैलूसैंण) एवं सीआरसी पुल्यासू में 21 विद्यालयों के 459 छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरण कर सीडीएस शहीद बिपिन रावत के गॉव में स्थित जूनियर हाई स्कूल बिरमोली एवं रा0इ0का0 चैलूसैंण के कार्यक्रमों मे राणा ने कहा कि मैं शुरू से ही शिक्षा के प्राति जागरूक रहा हूॅ आज भी श्रद्धेय माता मंगला जी एवं भोले महाराज के सहयोग से विकासखण्ड में छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया। मैंने गतवर्ष विधानसभा यमकेश्वर के 1500 बच्चों को गोद लिया था और मैं आगे भी इसी प्रकार जनहित के कार्य करता रहूॅगा, मैं भोले जी महाराज जी एवं माता मंगला जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूॅ। उन्होने मेरे विकासखण्ड को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई है।
जूनियर हाई स्कूल बिरमोली के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने जूनियर हाई स्कूल बिरमोली आगमन पर प्रमुख का हार्दिक स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका बिरमोली ने अपने सम्बोधन में कहा की ऐसा विकासपुरूष मिलना असंभव है,जो कि अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत सभी अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करते है साथ ही विकासखण्ड को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाकर खडा़ किया है। रा0इ0का0 चैलुसैंण पहुॅचने पर प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने गर्मजोशी से प्रमुख का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। इस अवसर पर ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी,प्रधान बिरमोली मानसी बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण,खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश मोहन, अर्जुन सिंह कण्डारी,राजमोहन सिंह नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत बड़ेथ लंगूर अनीता देवी, गणेश कण्डवाल, नीरज कण्डवाल, रोशन सिंह रावत, राजेश कुमार, आरती देवी,पूनम देवी, बवीता देवी, आशा देवी , कुलदीप बिष्ट, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश नैथानी, रा0इ0का0चैलूसैंण प्रधानाचार्य वीरेन्द्र गिरी, कनिष्ठ प्रमुख रवीन्द्र सिंह रावत, प्रधान सुराड़ी वीरेन्द्र सिंह , दशमरी प्रधान सुजाता देवी,प्रधान पाली शोभा नैथानी, एसएमसी अध्यक्ष बबली रावत मौजूद रहे।