तीव्र आवाज में डीजे बजाने पर अभियोग पंजीकृत

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून, 05 अक्टूबर। शादी समारोह में निर्धारित समय रात्रि 10:00 बजे बाद भी तीव्र आवाज में डीजे बजाने पर रायपुर थाना पुलिस ने शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि थाना रायपुर पुलिस को 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चिडोवाली कंडोली लेन नंबर 7 में एक शादी समारोह में तीव्र आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। इस सूचना पर रायपुर पुलिस ने मौके पर जाकर शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालक को हिदायत दी कि निर्धारित समय पर डीजे बंद कर दें, परंतु शादी समारोह के आयोजकों व डीजे संचालक के द्वारा समय 23:20 बजे तक भी तीव्र आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, शादी समारोह स्थल घनी आबादी के बीच स्थित होने के कारण आसपास के आम जनमानस को काफी परेशानी हो रही थी। शादी समारोह के आयोजकों व डीजे संचालकों द्वारा उच्चतम न्यायालय एवं विधि के द्वारा निर्गत आदेश रात्रि 10:00 बजे के पश्चात डीजे बजाना पूर्णतः निरुद्ध किये जाने का अवहेलना व उल्लंघन किया जा रहा था। शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालक द्वारा निर्धारित समय से अधिक समय पर तीव्र आवाज में डीजे बजाये जाने पर मौके से दो एम्पनिफायर को कब्जे पुलिस लेकर शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालकों के विरुद्ध थाना रायपुर मे मुकदमा अपराध संख्या 417/ 2022 धारा 188 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया।