विकासखण्ड गंगोह के ग्राम सालियर में रबी कृषि निवेश मेला एवं किसान गोष्ठी आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर, 15 नवम्बर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता के अन्तर्गत कृषि विभाग की ओर से विकासखण्ड गंगोह के ग्राम सालियर में रबी कृषि निवेश मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी उधल सिंह द्वारा कृषकों से अनुरोध किया कि अपनी खेती में रसायनों के अन्धाधुन्ध प्रयोग को हतोत्साहित कर जैविक खेती करें। कीट व बीमारियों से बचाव के लिए जैविक दवाईयों का उपयोग करें।
उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार द्वारा गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को कम लागत में अधिक उत्पादन लेने की तकनीकि विस्तार से बतायी। कृषि में विविधिकरण अपनाने पर बल देते हुए सलाह दी की पशुपालन, औद्यानिकरण, मशरूम उत्पादन, खेत तालाब योजनान्तर्गत मत्स्य पालन आदि कार्य करते हुए अपनी आय में वृद्धि करें। गेहूं की उन्नत प्रजातियों की विस्तार से जानकारी देते हुए समय पर बुवाई करने की सलाह दी तथा संस्तुत मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग का आह्वान किया। बीज शोधन एवं भूमि शोधन करने पर बल दिया। फसल अवशेष प्रबंधन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जैविक खेती अपनाने पर बल दिया। जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग में 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध है किसान भाई हर तीसरे साल अपने खेत में प्रमाणित बीजों की बुवाई अवश्यक करें। गेहूं की फसल में लगने वाली बीमारियों से बचने के उपाय बताये। जैविक कीटनाशक/जैविक फफूंदीनाशक तैयार कर अपनी खेती को कीट व बीमारियों से कैसे बचा सकते है विस्तार से बताया। श्री यशपाल सिंह द्वारा गन्ने की वैज्ञानिक खेती की विस्तार से जानकारी दी तथा ट्रेन्ज विधि से गन्ना बुवाई पर बल दिया। कार्यक्रम में चौधरी दिनेश कुमार, चौधरी मांगेराम, रामकुमार शर्मा, चौधरी समर सिंह, चौधरी समरपाल सिंह पूर्व एरिया मैनेजर कृभकों, कुलवीर सिंह, सेठपाल सिंह, रवि प्रकाश उद्यान निरीक्षक, डॉ नागेन्द्र पशु चिकित्साधिकारी, गगनदीप इफको विभाग सहित लगभग 300 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।