खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। हाथीपांव से आगे मदराज मंदिर रोड पर खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोतवाली मसूरी पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
आज कोतवाली मसूरी पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली की एक व्यक्ति हाथीपांव से आगे मदराज मंदिर रोड पर खाई में गिर गया है। इस सूचना पर कोतवाली मसूरी पुलिस आपदा उपकरण फायर/ सर्विस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और खाई में गिरे व्यक्ति को स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने देखा की व्यक्ति के शरीर पर काफी चोटें थी, पुलिस द्वारा व्यक्ति को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी रवाना किया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के संबंध में आसपास जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि मृतक गुरुनानक स्कूल मसूरी में है काफी समय से निवास कर रहा था, जिस संबंध में उसके परिजनों की तलाश कर मृतक के नाम पता कि जानकारी की गई तो उसका नाम राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय दामोदर सिंह निवासी हाल गुरु नानक स्कूल मसूरी जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष होना पाया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।