पत्रिका देवालय को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने किया पुरुस्कृत

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 30 नवम्बर। भारत सरकार गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2), राजभाषा विभाग ओएनजीसी देहरादून की वर्ष 2022-23 की द्वितीय छमाही बैठक ओएनजीसी केडीएमआईपीई सभागार देहरादून में आयोजित हुई। इस बैठक में अजय कुमार चौधरी सहायक निदेशक राजभाषा विभाग भारत सरकार गाजियाबाद, श्रीमती आरएस नारायणी अध्यक्षा नराकास एवं राम राज द्विवेदी, सदस्य सचिव नराकास, भारत सरकार, ओएनजीसी राजभाषा विभाग द्वारा हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की गृह पत्रिका ‘देवालय’ को वर्ष 2021-22 में प्रकाशित उत्कृष्ट गृह-पत्रिका अंतर्गत तृतीय पुरस्कार (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव संयुक्त महाप्रबंधक(वित्त)/नोडल अधिकारी(रा.भा.), अशोक कुमार लालवानी एवं प्रबंधक (आईटी), बलराम सिंह चौहान ने ग्रहण किया।