कुशल रणनीति के तहत मसूरी देहरादून शहर में ट्रैफ़िक सामान्य रहा

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 31 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे द्वारा नव वर्ष के अवसर पर मसूरी तथा देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु तैयार यातायात प्लान के अनुसार कल प्लान सफल रहा तथा मसूरी एवम् देहरादून में यातायात सामान्य रहा। इसी प्लान के अनुसार आज भी यातायात पुलिस देहरादून द्वारा डायवर्ट प्वाइंटों पर तैनात ड्यूटी कर्मियों को ब्रिक करते हुए अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर ड्यूटी मुस्तैदी ने करने हेतु निर्देशित किया गया। कुठालगेट / मसूरी डाइवर्जन प्वाइंट्स पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा मसूरी से वापस लौटने वाले लगभग 2400 वाहनों को बाईपास किया गया। इस कुशल रणनीति से मसूरी / देहरादून यातायात सामान रहा तथा किसी आमजन को कोई असुविधा का सामना करना पड़ा।