skmnewsservice

चतुर्थ सडक सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

चतुर्थ सडक सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर। विधायक शहर राजीव गुम्बर द्वारा सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सडक सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया गया। उन्होने बच्चों को 16 वर्ष की आयु में बिना गियर की, 18 वर्ष की आयु में गियर की तथा 20 वर्ष की आयु में व्यवस्याकि लाईसेंस प्राप्त करने के सम्बन्ध में बताया।  ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टिव टेप न लगाये जाने तथा उनके ओवरलोड चलने पर परिवहन विभाग को उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का आहवान किया गया। यह भी आश्वासन किया कि सडक सुरक्षा सप्ताह समाप्त होने के बाद के सप्ताह में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के विरूद्ध एक अभियानात्मक कार्यवाही की जायेगी। यातायात पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा बताया गया कि शहर में यातायात की व्यवस्था सभी नागरिकों के सहयोग से ही सुव्यवस्थित ढंग से चलायी जा सकती है। सभी लोग हेलमेट-सीट बेल्ट का प्रयोग करें व यातायात नियमों का पालन करें तो जहां दुर्घटनायें कम से कम होगी, वहीं जाम की समस्या से भी निदान मिलेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री महेन्द्र बाबू गुप्ता द्वारा बताया गया कि गाडियों में आगे-पीछे सेफ्टी रॉड न लगाया जाये, सेफ्टी राड लगाये जाने के कारण सेंसर कम काम करता है और ऐयरबेग न खुलने के कारण दुर्घटनायें हो जाती है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि नशा, नींद और रफ्तार का पालन करने से जैसे नशे की अवस्था में वाहन न चलाये, नींद/आलस्य में गाडी न चलाये और निर्धारित गति से अधिक गति सीमा में वाहन को न चलाये, मानक के अनुसार लाईसेंस प्राप्त करते हुये गाडियों की भौतिक स्थिति अच्छी रखते हुये निर्धारित गति के अनुसार वाहन चलाने पर दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है साथ ही साथ दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करते हुये अच्छे नागरिक बनें। योगेन्द्र दुधेरा द्वारा बताया गया कि गोल्डन ऑवर में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करते हुये उसकी जान की सुरक्षा करने के साथ-साथ आपको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाने की व्यवस्था की गयी है। समारोह में सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यात्री/मालकर अधिकारी, सम्भागीय निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, कमाण्डेंट एनसीसी, चीफ वार्डन योगेन्द्र दुधेरा के साथ-साथ रोडवेज के अधिकारी, एनसीसी के छात्र-छात्रायें, ट्रैफिक वार्डन व शहर के अन्य नागरिक उपस्थित रहें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *