skmnewsservice

पुलिस परिवार के बच्चों को दिया जा रहा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

चमोली। उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के तहत पुलिस परिवार के बच्चों को आत्मरक्षा का 03 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में किये जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों, कार्यक्रमों के दृष्टिगत प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक चमोली के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी (उपवा) सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए 03 दिवसीय आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताइक्वांडो प्रशिक्षक शुभम व प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी प्रियंका विष्ट के द्वारा सभी बच्चों को सेल्फ डिफेंस के रूल्स के साथ सेल्फ डिफेंस के आसान टिप्स के माध्यम से अपनी सुरक्षा करने के लिए तैयार कराया जा रहा है। उनके द्वारा बच्चों को क्विक सेल्फ डिफेंस के आसान तरीकों को स्टेप वाइज सिखाया जा रहा है, ताकि इन आसान टिप्स के माध्यम से बच्चें अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद ले सकें। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर बच्चों में अपने आप को सुरक्षा करने में सक्षम हो सकेंगें। प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों के मन में छिपी शंकाओं को दूर किया जा रहा है और उन्हें बारीकियों से स्वयं की रक्षा करने के टिप्स सिखाएं जा रहे है। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान महिला हेल्पलाइन प्रभारी उप निरीक्षक मीता गुसांई, महिला कांस्टेबल पिंकी कोठारी, महिला कांस्टेबल अनीता व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *