skmnewsservice

चमोली पुलिस के जवानों ने समझी बेजुबान की जुबान

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

चमोली। “मानव तो हर घर में पैदा होते हैं, परन्तु मानवता कुछ ही जगहों में जन्म लेती है। मानवता और मित्र पुलिस का मधुर संयोग है, जिसे चमोली पुलिस के जवानों द्वारा हर दिन किसी न किसी तरीके से सिद्ध किया जा रहा है।”

आज रात्रि के समय पुलिस लाइन के पीछे एक बेजुबान गाय घास चरते हुए फिसल कर काफी ऊँचाई से नीचे नाले में गिर गयी और घायल हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस लाइन में निवासरत जवान तुरंत मौके पर पहुँच गए व कड़ी मशक्कत के बाद नाले से सुरक्षित बाहर निकल लाये जिसके पैरों में चोट लगी होने के कारण रक्तस्राव हो रहा था जिसपर तत्काल पशुपालन विभाग से संपर्क कर पशु चिकित्सकों को बुलाकर प्राथमिक उपचार दिया गया व नगर पालिका को इस संबंध में अवगत कराया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *