जयंती पर किया महाराणा प्रताप को याद

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 9 मई। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में आज महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती पर उन्हें याद किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रातः 9:00 बजे बिंदाल पुल स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलकर उत्तराखंड राज्य को शक्तिशाली और निर्भीक बनाएंगे। महाराणा प्रताप को याद करने वालों में संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गोसाई, विपुल नौटियाल, जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रभात, जनरल धर्मानंद भट्ट, बालेश बवानिया, जगमोहन रावत आदि शामिल रहे।