हिस्ट्रीशीटर की कोतवाली ऋषिकेश में परेड

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून/ ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक के द्वारा आज कोतवाली क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटर की परेड की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी हिस्ट्रीशीटर की परेड करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आज कोतवाली क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटर की कोतवाली ऋषिकेश में परेड ली गई, जिसमें सभी हिस्ट्रीशीटर का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिति तथा कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी को उचित हिदायत दी गई।