“स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान के अंतर्गत मेयर ने किया श्रमदान

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान के अंतर्गत वार्ड संख्या 73 करगी में नगर निगम की टीम एवं क्षेत्रवासियों के संग मिलकर श्रमदान किया। अभियान के मध्य में उन्होंने युवाओं के एक दल से भेंट की जो खुद को शारीरिक फिट रखने हेतु पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे, उनसे स्वच्छता के विषय में चर्चा हुई युवाओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान करने का वचन दिया। इसके पश्चात मेयर सुनील उनियाल गामा ने उनके साथ उनके बल्ले पर हाथ भी आजमाया। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा की क्षेत्रीय जनता का उत्साह, बुजुर्गों का स्नेह एवं युवा जनों का स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान में प्रतिभाग निश्चित रूप से मनोबल को बढ़ाता है, हमारा लक्ष्य है हम सब मिलकर देहरादून को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ नगरों में से एक बनाएं।