40वीं वाहिनी पीएसी की महिला कर्मियों ने ढूंढा यात्रियों का पर्स व मोबाइल

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
हरिद्वार। आज मनसा देवी मंदिर मैं ड्यूटी के दौरान ड्यूटी में नियुक्त 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की एपीसी रेखा और महिला कांस्टेबल 285 रानी को दिल्ली से हरिद्वार आए हुए यात्रियों द्वारा सूचित कराया गया की उनका मोबाइल और पर्स कहीं खो गया है ड्यूटी पर मौजूद महिला कर्मियों द्वारा यात्रियों की परेशानी को गंभीरता से लिया गया और अथक प्रयास के बाद पर्स व मोबाइल को ढूंढ कर यात्रियों को लौटाया गया। पुलिस द्वारा उनकी परेशानी को समझ कर यात्रियों के खोए हुए सामान को लौटने पर व पूर्ण सहयोग करने पर मनसा देवी मंदिर में आए यात्रियों द्वारा महिला कर्मचारियों की अत्यधिक प्रशंसा की गई व पुलिस कार्य प्रणाली की भी प्रशंसा की गई ।