सभी सार्वजनिक भवनों को आकाशीय बिजली से किया जाए सुरक्षित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला राहत समिति की बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान से बचाव हेतु सभी सरकारी भवनों, पानी की टंकियों, विद्यालयों, चिकित्सालयों आदि पर उचित सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आकाशीय बिजली से बचने के दृष्टिगत अधिक से अधिक जनपदवासियों के मोबाइल में दामिनी एप डाउनलोड कराएं। इसके साथ ही इसके बचने के परम्परागत तरीकों से भी अवगत कराएं। उन्होने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को सभी पुरानी और नई बन रही पानी की टंकियों पर तडित रोधक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने पीडब्ल्यूडी एवं सिंचाई विभाग को आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए बनाए गये स्टीमेट को संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से यथाशीघ्र सत्यापित कराके एडीएमएफ को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री राजीव कुमार सक्सेना सहित सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं लेखपाल उपस्थति रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *