skmnewsservice

मुख्य सचिव ने किया निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का निरीक्षण

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद भ्रमण के दौरान माँ शाकुम्भरी देवी मन्दिर में पूजा अर्चना कर माँ का आशीर्वाद लिया। उन्होने भूरा देव मन्दिर से माँ शाकम्भरी देवी मंदिर तक 02 लेन के दो सेतुओं एवं पंहुच मार्ग के निर्माणकार्य और बेहट-जसमौर शाकम्भरी मार्ग के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

इसके उपरान्त उन्होने विकासखण्ड मुजफ्फराबाद की ग्राम पंचायत मिरगपुर पाँजूवाला में बने अमृत सरोवर का निरीक्षण कर वहां पर रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया तथा अमृत सरोवर की सराहना की। उन्होने मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि जनपद में अच्छा कार्य किया जा रहा है।

श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने निर्माणाधीन माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय पंुवारका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के लेआउट को देखा तथा विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति एवं प्रथम और द्वितीय फेज में बनने वाले भवनों के बारे में जानकारी ली। उन्होने आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, जल एवं ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की संबंधित कार्यदायी संस्था से पूर्ण जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय के मेन गेट का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। विश्वविद्यालय की बाउण्ड्री वाल के पास चारो तरफ पौधारोपण किया जाए। यह पौधारोपण स्टाफ एवं छात्रों द्वारा कराया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि नवरात्रि से पठन-पाठन का कार्य शुरू किया जाए। उन्होने निर्माण की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अवशेष कार्य को समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य सचिव द्वारा कलेक्ट्रेट में लगे महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी, गन्ने में ट्रेंच विधि/चिप बड विधि व अन्य विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल, कुपोषण निवारण हेतु उत्पाद व अन्य विभागीय योजना से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण अन्नप्राशन व गोदभराई, ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई व अन्य विभागीय योजना से संबंधित फलोरीकल्चर व शहद उत्पाद, एफपीओ द्वारा तैयार उत्पाद व अन्य विभागीय योजना से संबंधित, मिलेट्स उत्पाद, उत्कृष्ट विधियां, एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत तैया उत्पादों की प्रदर्शनी, मशरूम उत्पाद व रेशन उत्पादन की विधाओं से संबंधित आदि प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में उद्योगबंधुओं एवं कृषकों बंधुओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने माँ शाकम्भरी देवी की तस्वीर, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने काष्ठ से बनी गणेश जी की मूर्ति मुख्य सचिव को भेंट की।

उन्होने उद्यमियों एवं कृषकबंधुओं से वार्ता के दौरान कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में विकास का बेहतर माहौल बना है। इस अवसर पर श्रमिक से लेकर उद्यमी तक प्रत्येक व्यक्ति विकसित होना चाहता है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में  36.5 लाख करोड़ रूपये के प्रपोजल एमओयू साइन हुए। जल्द ही ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी जिसकी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की जाएगी। इसमें एक तिहाई प्रस्ताव धरातल पर आ चुके होंगे। उन्होने कहा कि जनपद सहारनपुर से लगभग 12 हजार करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए है जिसमें से 4.5 हजार करोड़ के प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए आने वाली समस्याओं को दूर करने के जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये है।

मुख्य सचिव ने कहा कि जब उद्योग स्थापित होगा तो रोजगार के अवसर बढेंगे, लोगों की क्रय शक्ति बढेगी और इससे एक सकारात्मक चक्र का निर्माण होगा तथा लोगों की जीवनशैली में स्वभाविक रूप से बडा बदलाव दिखाई देगा। उन्होने कहा कि गौशाला में गोवंश के संरक्षण के लिए दिये जाने वाली धनराशि को 900 रूपये से बढाकर 1500 रूपये प्रतिमाह किया गया है। यह सब डीबीटी के माध्यम से संबंधित के खाते में सीधा हस्तांतरित किया जाएगा। सरकार पारदर्शी तरीके से कार्य करते हुए अधिकतम जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्रों के खाते में सीधा पैसा भेज रही है। उन्होने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि अब दिल्ली से देहरादून को 1.5 से 02 घण्टे में पूरा किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि नवरात्रि से विश्वविद्यालय में कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएंगी।

उन्होने कहा कि प्रदर्शनी को देखकर खुशी हुई। किसान, स्वयं सहायता समूह सभी अच्छा कार्य कर रहे है। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है। इस नीति के तहत किसानों के फायदे एवं पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद मिलेगी। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के तहत आरा मशीन लगाने की अनुमति मिली। जनपद में हुनर की कोई कमी नहीं है। इसे हम ग्लोबल लेवल पर लेकर जा रहे है। प्रधानमंत्री का सपना है कि वोकल फोर लोकल, लोकल टू ग्लोबल।

उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है। यह देश का ग्रोथ ईंजन है। वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश में हो रहे कार्यों की सराहना हो रही है। उन्होने कहा कि कार्यों में आ रही कमियों को दूर कर निरंतर आगे बढा जा रहा है। कमियां यह तय करती है कि कार्य प्रगति पर हो रहा है। उन्होने उद्यमियों के जिज्ञासा और जज्बे की सराहना की और कहा कि इसका मतलब है कि सहारनपुर निरंतर प्रगति कर रहा है। जनपद के बारे में निरंतर मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी के माध्यम से निरंतर जानकारी लेता हूँ तथा सम्पर्क में रहता हूँ। हम देश और प्रदेश ही नहीं बल्कि जनपद की जीडीपी की बात करते है। इस संदर्भ में जनपद की जीडीपी बढाने के लिए प्राथमिक, द्वितीय और तृतीय क्षेत्रों की संभावनाओं पर जिलाधिकारी से बात की जाती है। हम तकनीकि का प्रयोग कर निरंतर विकसित हो रहे है। अब विकासशील की बात नहीं बल्कि अमृत काल में विकसित होने की बात की जाती है। यह उत्तर प्रदेश नया उत्तर प्रदेश है। जब सहारनपुर विकसित होगा तब प्रदेश विकसित होगा। विकसित होने के लिए हर गांव, नगर को भी विकसित होना होगा।

मुख्य सचिव ने सभी से कहा कि एक स्टेज से दूसरे स्टेज में जाने पर दिक्कतें होती है लेकिन उसके बाद बेहतर परिणाम आते है। अभी के किये गये प्रयास आने वाली पीढी के लिए सुखदायी होंगे। उन्होने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की सराहना की तथा कहा कि हर वर्ग की समृद्धि के लिए चिंतनशील रहते है। इस बेहतर माहौल का सहारनपुर वासी लाभ उठाएं। उन्होने मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उद्यमियों, कृषकों एवं आमजन की समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, नगर आयुक्त गजल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र सहित उद्यमीगण श्री अनुप खन्ना, श्री प्रमोद सडाना, श्री अनुपम गुप्ता, श्री रविन्द्र मिग्लानी, श्री शीतल टण्डन एवं कृषकबंधु पदमश्री श्री सेठपाल सहित जनपद के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *