skmnewsservice

28 अप्रैल से होगा दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 26 अप्रैल। श्री राम कथा यज्ञ समिति के तत्वाधान में 28 अप्रैल से 5 मई तक हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज मैदान में लक्ष्मण चौक पर दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा। कथा व्यास संत प्रवर विजय कौशल महाराज के मुखारविंद से प्रतिदिन सांय 4.00 बजे से 7.00 बजे तक श्रीराम कथा की अमृत वर्षा होगी। कथा से पूर्व 28 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे श्री श्याम सुन्दर मंदिर पटेल नगर से 301 महिलाओं के साथ घूमधाम से कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसी के साथ 29 अप्रैल से 5 मई तक प्रतिदिन प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक परम पूज्य श्री विजय कौशल जी महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन हवन किया जायेगा। ग्रीष्मकाल में मक्तों की सुविधा के लिए पथे एवं कूलर तथा पीने के लिए स्वच्छ पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जायेगी एवं बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी होगी। सन्त प्रवर विजय कौशल महाराज विगत ३ वर्षों से वृंदावन में श्रीजी की रसोई संचालित की जा रही है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त श्रीजी की रसोई में पूरे दिन वृदांवन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हरिद्वार में चण्डीघाट के समीप दिव्य प्रेम निशन आश्रम भी महाराजजी के सानिध्य में सेवाकार्य में गतिशील है। इस आश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए स्वास्थ्य उपधबार व खाने की सुविधा की जा रही है। साथ ही कुष्ठ रोगियों के बच्चों से मिक्षावृत्ति से बचाव के लिए उनकी शिक्षा-दीक्षा की भी व्यवत्त्या की जा रही है। इस अवसर पर श्रीराम कथा यज्ञ समिति के प्रधान सुकेश अग्रवाल, कार्यकारी प्रधान अश्वनी अग्रवाल, महामंत्री गोविन्द मोडन, वरिष्ठ उपप्रधान प्रमोद मिततल एवं ललित अदलखा, कार्यक्रम के संयोजक विवेक गोयल, अनुज अग्रवाल, नीरज गोयल, भूपेन्द्र चढ्द्धा, उमा नरेश तिवारी आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *