एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 26 अप्रैल। पलटन बाजार में ओमजी गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
देर रात्री पलटन बाजार स्थित ’’ओमजी गारमेंटस’’ की दुकान पर आग लगने की घटना के संबंध में दुकान स्वामी नवनीत राजवंशी पुत्र स्व. ओमप्रकाश राजवंशी निवासी 49 पल्टन बाजार कोतवाली देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी दुकान में पेट्रोल छिडककर आग लगाने के सम्बंध में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध सख्या 208/24, धारा 436 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों में प्रकाश में आये संदिग्ध को चिन्हित करते हुए, अभियुक्तों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त अरूण कालरा पुत्र चानन शाह कालरा निवासी गोविंद गढ थाना कैन्ट देहरादून उम्र 58 वर्ष को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना हैं की गिरफ्तार अभियुक्त का राजपुर रोड में रेस्ट्रोरेंट है।