skmnewsservice

मासूम बच्ची के लिये भगवान बने एसएसपी देहरादून अजय सिंह

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की स्थिति की जानकारी लेने के दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह की दून अस्पताल में एक महिला पीडित से मुलाकात हुई। महिला घर में गिरने से घायल हुई 01 वर्ष की मासूम बच्ची को लेकर दून अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल में भीड होने के कारण उसे कोई त्वरित सहायता नही मिल पा रही थी। मानवीय संवेदनाओ का परिचय देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा घायल बच्ची को उपचार के लिये रात्रि 01 बजे तत्काल सरकारी वाहन से पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर की देखरेख में प्राइवेट अस्पताल भिजवाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28/29 अप्रैल की देर रात्री प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड में घायल बदमाश मुशरफ उर्फ छोटा के स्वास्थ की स्थिति को देखने के लिये एसएसपी देहरादून अजय सिंह दून अस्पताल गये थे। इस दौरान अस्पताल में अन्य कारणों से मरीजों तथा लोगो की काफी भीड होने के कारण एक महिला जो अपनी गोद में एक छोटी बच्ची को लिये हुई थी। परेशान अवस्था में इधर-उधर घूम रही थी, परन्तु भीड अधिक होने के कारण उसे तत्काल कोई सहायता नही मिल पा रही थी।

इस दौरान उक्त महिला की मुलाकात एसएसपी देहरादून से हुई। जिनके द्वारा उक्त महिला से जानकारी करने पर उक्त महिला द्वारा बताया गया कि छोटी बच्ची 01 वर्ष की है, जो आज घर में गिर गई थी। जिसमें उसके सर पर अन्दरूनी चोटें आयी है तथा बच्ची बेहोशी की हालत में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बिना समय गवाये उक्त बच्ची को दून अस्पताल में मौजूद डॉक्टरो को दिखवाया गया तथा उनके परामर्शानुसार तत्काल बच्ची को सिटी स्कैन व अन्य जांचो हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के माध्यम से उनके सरकारी वाहन में सिनर्जी अस्पताल भिजवाते हुए बच्ची का सिटी स्कैन कराकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उक्त बच्ची सिनर्जी अस्पताल में उपचाराधीन है एवं उसके स्वास्थ में सकारात्मक सुधार है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *