प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कलेर ने की राज्यसभा सांसद से मुलाकात

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर ने उत्तराखण्ड के सहप्रभारी रोहित महरौलिया के साथ आप के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होने प्रदेश मे चल रही राजनैतिक गतिविधियों पर भी चर्चा की। मुलाकात के दौरान प्रदेश के  विभिन्न विषयों पर गहन बातचीत हुई। इस अवसर पर कलेर ने संजय सिंह को देवभूमि उत्तराखण्ड आने को आमंत्रित किया, जिस पर संजय सिंह ने आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के पश्चात वह अवश्य ही उत्तराखण्ड आकर कार्यकर्ताओ व जनता से संवाद कर भाजपा के चाल,चरित्र, चेहरे का पर्दाफाश करेंगे।

इस दौरान सहप्रभारी रोहित मेहरौलिया ने भी उत्तराखण्ड प्रदेश मे चल रही संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होने जनहित के मुद्दों को प्रखरता से उठाने के लिए एसएस कलेर के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुलाकात के बाद कलेर ने बताया कि संजय सिंह ने कहा हैं कि वह बहुत जल्द देवभूमि उत्तराखंड आएंगे,निश्चित तौर पर राष्ट्रीय स्तर के कद्दावर नेता के आगमन से कार्यकर्ताओ में उत्साह का संचार होगा व आगामी निकाय चुनावों में पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। पार्टी उत्तराखंड को लेकर गंभीर है, लोकसभा चुनाव के परिणाम के पश्चात आप का केन्द्रीय संगठन प्रदेश मे पार्टी को गति प्रदान करने के लिऐ विभिन्न कार्यक्रमो॔ मे भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *