एएचटीयू ने किया स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
पिथौरागढ़। आज जनपद पिथौरागढ़ पुलिस के एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम व सीडब्लूसी, चाईल्ड हैल्पलाईन द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय इण्टर कालेज टोटानौला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल विवाह, नशे के दुष्परिणाम, महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराधों की रोकथाम, सड़क सुरक्षा एवं मानव तस्करी की रोकथाम जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर हे. का. प्रेम बल्लभ छिमवाल, हे. का. संगीता छावड़ा का. महेन्द्र महर, का. निर्मल किशोर उपस्थित रहे। साथ ही चाईल्ड हैल्पलाइन, सीडब्लूसी के सदस्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह पाल तथा शिक्षण स्टाफ ने भी सक्रिय सहभागिता की।
