शहीद स्मारक में हुआ बाबा श्री विश्वनाथ-माँ जगदीशिला डोली का स्वागत

एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून। आज रविवार दोपहर 1:30 बजे कचहरी शहीद स्मारक में बाबा श्री विश्वनाथ-माँ जगदीशिला डोली का आगमन हुआ। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच एवं भक्तगणों द्वारा बाबा की डोली का फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही पिछले 25 वर्षों से सफलता पूर्वक जगत कल्याण एवं तीर्थाटन की प्रार्थना करने वाले डोली के उपासक व पूर्व कैबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी व डोली के पुजारी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बाबा की डोली को फूल माला भेंट कर सभी की कुशलता के प्रदेश के जनकल्याण व सभी की कुशलक्षेम व समृद्धि की प्रार्थना करते हुये डोली को हलवे के प्रसाद का भोग लगाया औऱ आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी व सांस्कृतिक मोर्चे की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट ने कहा कि देवभूमि में हमारे पौराणिक देव डोलियों व थान व स्थानीय देवी देवताओं का बहुत महत्व हैं। हम बाबा विश्वनाथ जी व माँ जगदीशिला से प्रदेश के कल्याण के साथ सभी की सुखद यात्रा की प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर मंच के सलाहकार केशव उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, सुलोचना भट्ट, भूमा रावत, द्वारिका बिष्ट, तारा पाण्डे, राधा तिवारी, अरुणा थपलियाल, राजेश्वरी परमार, सुलोचना गुसांई, विरेन्द्र पोखरियाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, अनुज नौटियाल, गणेश डंगवाल, देवेश्वर काला, मोहन सिंह रावत, पुष्कर बहुगुणा, सुरेश नेगी, संजय थापा, प्रवीण गुसांई , सुदेश सिंह, सुरेश कुमार, प्रेम सिंह नेगी, बीर सिंह रावत, लक्ष्मी सकलानी, सतेन्द्र नौगाँई, विनोद असवाल, राकेश नौटियाल, राजेश्वरी नेगी आदि उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *