अवैध खनन के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 31 मई। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अवैध खनन के विरूद्ध दून पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं। अवैध खनन के लिये फर्जी रवन्ना बनाकर राज्य को भारी राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले हरियाणा के अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। प्रभारी जिला खान अधिकारी, खान निरीक्षक देहरादून द्वारा एसएसपी देहरादून से अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 26 अप्रैल 2024 को नवीन सिंह प्रभारी जिला खान अधिकारी, खान निरीक्षक देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि विगत15 अप्रैल 2024 को अज्ञात व्यक्ति, अभियुक्त द्वारा धोखाघडी से फर्जी रवन्ना सं0-IM24126001607 दिनांकित 15अप्रैल 2024 की कूट रचना कर खनिजो के परिवहन हेतु प्रयोग मे लाया गया, जिससे सम्बन्धित विभाग की छवि धूमिल होना तथा राज्य को भारी राजस्व की क्षति होना अंकित किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 138/24, धारा-467, 468, 420 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। जिसके आधार पर उक्त प्रकरण में अनीस रावत उर्फ मनीष पुत्र मकबूल हसन निवासी ग्राम बॉम्बेपुर थाना प्रतापनगर खिजराबाद जिला यमुनानगर हरियाणा का नाम प्रकाश मे आया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त के सम्भावित ठिकानो व घर पर दबिश दी गयी, परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा थ। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों फलस्वरूप मुखबिर खास की गोपनीय सूचना पर अभियुक्त को चाँदमारी तिराहा, डोईवाला से को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो पहले खनन प्लांटो पर कार्य करता था, जहां पर कार्य करने के दौरान उसके द्वारा रवन्ना बनाने के सम्बन्ध में जानकारियां प्राप्त की गयी, जिससे कम समय में जल्द पैसा कमाने के चक्कर में उसके द्वारा फर्जी रवन्ना बनाकर अवैध खनन में उसका प्रयोग किया जाने लगा लेकिन दून पुलिस की सतर्कता के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *